विदेश

PM मोदी ने जाम साहब नवानगर को दी श्रद्धांजलि, द्वितीय विश्वयुद्ध के इस बड़े स्मारक का भी किया दौरा

India News (इंडिया न्यूज), PM narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 45 साल में पोलैंड का दौरा करने वाले पहले भारतीय नेता बन गए हैं। उन्होंने वारसॉ में मोंटे कैसिनो स्मारक और कोल्हापुर परिवार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की है, जो एक दूसरे के बगल में स्थित हैं। नवानगर में जाम साहब को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने कोल्हापुर परिवार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोंटे कैसिनो स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1944 में मोंटे कैसिनो की लड़ाई में द्वितीय पोलिश कोर के सैनिकों की जीत की याद दिलाता है। द्वितीय कोर ने नाजी जर्मन सेना के खिलाफ पहाड़ी और उस पर स्थित मठ पर विजय प्राप्त की थी। इस लड़ाई में 900 से अधिक पोलिश सैनिक मारे गए थे।

PM मोदी ने जाम साहब नवानगर को  दी श्रद्धांजलि

पोलैंड में पहुंचे पीएम मोदी ने जाम साहब के परिवार के लोगों से बातचीत की और वारसॉ में जाम साहब नवानगर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जाम साहब नवानगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विचारशील कदम की प्रशंसा की और कहा कि यह “अच्छे महाराजा” दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की भावना और मानवता को दर्शाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड के वारसॉ में जाम साहब नवानगर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। नवानगर के महाराजा दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की प्रतिमा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाई गई थी, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैकड़ों पोलिश बच्चों को आश्रय दिया था।

ऑफिस के लिए प्राइवेट जेट, 14 करोड़ सैलरी, Starbucks के नए CEO के ठाठ सुन रह जाएंगे दंग

परिवार के लोगों ने जताई खुशी

बता दें कि, इस अवसर पर विंग कमांडर शत्रुसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा, महाराजा जाम साहब नवानगर ने खुशी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड में उनके विस्तारित परिवार से बातचीत की। एक लिखित संदेश में उन्होंने पोलिश लोगों द्वारा सामना किए गए अकल्पनीय परीक्षणों और कष्टों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उनका यह कदम दिग्विजय सिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की भावना और मानवता को दर्शाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन का दौरा करने जा रहे हैं।

Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के दिन तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, धन-समृद्धि के लिए जरूर आजमाएं

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

23 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

52 minutes ago