India News(इंडिया न्यूज), PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी इस वक्त रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। इस बीच दोनों के बीच कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें ये फैसला लिया गया कि यूक्रेन और रूस के युद्ध में रूसी सेना में शामिल सभी भारतीय सैनिकों को वापस भारत लाया जाएगा। आपको बता दें कि महीनों से ये युद्ध निरंतर चल रहा है, रोजाना लोगों की मौत के आंकड़े सामने आते हैं लेकिन अभी तक दोनों देशों में कोई बातचीत नहीं हुई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Hathras Stampede: SIT की 300 पन्नों की रिपोर्ट में नहीं शामिल भोले बाबा का नाम, क्या प्रशासन कर रहा बचाव?

भारतीय सैनिक लौटेंगे भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। खबर है कि यूक्रेन युद्ध के लिए रूसी सेना में शामिल किए गए भारतीय अब सुरक्षित वापस लौटेंगे। खबरों के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मॉस्को पहुंचने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टिप्पणियों के बाद यह मुद्दा उठाया। इसके बाद भारतीय सैनिकों की वापसी पर सहमति बनी है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध में दो भारतीय मारे गए थे।

Begusarai Accident: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और कार की टक्कर में 5 की मौत, 3 लोग घायल

पीएम मोदी ने सामने रखी ये बात

इसके बाद भारत ने रूस से वहां की सेना में शामिल भारतीयों को वापस भेजने की मांग की थी। दो दिवसीय दौरे पर मॉस्को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना ‘सबसे अच्छा दोस्त’ बताया। पुतिन ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सबसे अच्छे दोस्त, आपका हार्दिक स्वागत है। आपको देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। (हमारे बीच) औपचारिक बातचीत कल होने वाली है।