India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन के हालात और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर भी बात की। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘हमने यूक्रेन के हालात समेत क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की है। मैंने शांति और स्थिरता की जल्द वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया। हमने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की जल्द बहाली और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया।’
सरकारी बयान के मुताबिक, मोदी ने जो बाइडन की भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की भी तारीफ की है। नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा की और इस बात पर भी जोर दिया कि भारत और अमेरिका का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है।
दरअसल, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर बाइडन से बातचीत के दौरान मोदी ने अपनी कीव यात्रा के बारे में भी बताया। यहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की। बयान में कहा गया है कि पीएम ने बातचीत और कूटनीतिक पक्ष पर भारत की स्थिति स्पष्ट की। इतना ही नहीं, कहा गया कि भारत शांति का पक्षधर है और देश में स्थिरता लाने के लिए पूरा समर्थन देता है।
मोदी और बाइडेन दोनों ने बांग्लादेश के हालात पर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की बहाली और अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ज्यादा जोर दिया। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफे और उनके भारत लौटने के बाद हिंदू मंदिरों के साथ-साथ हिंदू घरों पर भी हमले की खबरें आई हैं। बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह कानून-व्यवस्था बहाल करने और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
‘बटेंगे तो कटेंगे…’,बांग्लादेश के मुद्दे पर ऐसा क्यों बोल गए CM Yogi
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के…
प ने कहा"हम इसे कभी भी गलत हाथों में नहीं पड़ने देंगे! इसे दूसरों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…
India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री…