India News(इंडिया न्यूज),PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दुबई के दौरे पर है। जहां पीएम मोदी गुरुवार देर रात संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी दुबई पहुंचे। जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया। जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी के दुबई आने की खुशी में लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके साथ ही बता दें, प्रधानमंत्री एक दिसंबर को कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूएई पहुंचे है।

अरिंदम बागची ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी के यूएई दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कॉप-28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के लिए पीएम मोदी यूएई पहुंचे। हवाईअड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने स्वागत किया। वे प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बोहरा समाज ने भी दिखाया प्यार

प्रधानमंत्री मोदी जब भी कोई विदेश यात्रा पर होते है तो वहां रहने वाले भारतीय के अलावा वहां के लोगों के मन में भी पीएम मोदी के लिए प्यार देखने को मिलता है। जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी के दुबई पहुंचते ही भारतीय समुदाय के साथ-साथ बोहरा समाज भी पीएम मोदी की यात्रा से खुश है। जिसके बारे में दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्य डॉ. मुस्तफा ताहिर ने अपना प्यार दिखाते हुए कहा कि, जब प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं, ऐसे में यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी हमें परिवार की तरह मानते हैं। भारत के प्रधानमंत्री यहां कॉप-28 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारतीयों का पूरे विश्व में गौरव बढ़ रहा है। भारत की ख्याति हो रही है।

ये भी पढ़े