India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Ukraine Visit: युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की यात्रा पर जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीव पहुंचे, तो एक ऐसा क्षण आया जब उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा पैदा हो गया था। हालांकि, पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के कमांडो ने उस डर को दूर कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन की यात्रा के दौरान बापू की प्रतिमा पर माथा टेक रहे थे। उस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंताएं थीं कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए। दरअसल, यूक्रेन में भारतीय प्रवासियों ने भारत विरोधी भावना दिखाई थी। ऐसे में इस बात का डर था कि उस दौरान कोई पीएम पर हमला न कर दे।
इस वजह से सुरक्षा की चिंता बढ़ी
दरअसल, इस वजह से ही 60 से ज्यादा एसपीजी कमांडो तैनात किए गए थे, जिन्होंने पीएम की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ ढाल बना रखी थी। जब पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी तो एसपीजी जवानों ने तुरंत उनकी सुरक्षा के लिए घेरा बना लिया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम को पता चल गया था कि यूक्रेन में भारत विरोधी भावना फैली हुई है। पीएम मोदी की भारतीय प्रवासियों से मुलाकात के दौरान बताया गया कि इस देश में भारतीयों को मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ रहा है।
जंग के बीच यूक्रेन ने दिया भारत को ऐसा लालच, पीएम मोदी भी नहीं कर पाएंगे इनकार!
ट्रेन में जाने पर ली राहत की सांस
बता दें कि, भारतीयों पर यूक्रेन के लोग राष्ट्रपति पुतिन और रूस का समर्थन करने का आरोप लगाते हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एसपीजी निदेशक आलोक शर्मा के नेतृत्व में प्रतिमा स्थल पर 60 से अधिक कमांडो तैनात किए गए थे। मीडिया के जरिए सामने आए वीडियो में यह भी देखा गया कि कैसे बीआर शील्ड खोलकर पीएम की सुरक्षा की गई। यूक्रेन की यात्रा समाप्त होने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड लौटे तो सुरक्षा टीम ने राहत की सांस ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार (24 अगस्त) सुबह भारत लौट आए।