जंग के बीच यूक्रेन ने दिया भारत को ऐसा लालच, पीएम मोदी भी नहीं कर पाएंगे इनकार!
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Ukrain: इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूक्रेन दौरे पर है। ऐसे में वहां के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) इमोशनल होते नजर आए। इस बीच कुछ ऐसी तस्वीर भी आए जो लोगों को भावुक करते हुए नजर आए। अब जेलेंस्की पीएम मोदी की तरफ एक उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मानें तो उनका देश मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को खरीद कर और भारतीय कंपनियों को यहां खोलने की इजाजत देकर भारत के साथ सीधे जोड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। वह आगे कहते हैं यूक्रेन भारत में भी कंपनियां लगाना चाहता है। किव में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
वहीं लग हाथ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति को भारत आने के लिए न्योता दे चुके हैं। पीएम मोदी के निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने भी अपनी तरफ से जवाब दिया और कहा कि हां मेरी भारत यात्रा की योजना है। यूक्रेनी राष्ट्रपति की मां ने तो उन्हें अपने देश की कुंजी खोजने की बहुत जरूरत है क्योंकि उन्हें भारत की बहुत जरूरत है। वह आगे कहते हैं कि यह आपकी ऐतिहासिक पसंद के बारे में नहीं है लेकिन कौन जानता है हो सकता है कि आपका देश यानी कि भारत स्काउट नैतिक प्रभाव की कुंजीहो। इसके जैसे जैसे ही पीएम मोदी और उनकी सरकार उनसे मिलने के लिए तैयार होंगे वह खुशी-खुशी भारत जरूर आएंगे।
भारत में शांति शिखर सम्मेलन पर क्या बोले जेलेंस्की
शांति शिखर सम्मेलन जेलेंस्की कहते हैं कि उन्होंने पीएम मोदी को प्रस्ताव दिया कि इसे संभावित रूप से भारत में आयोजित किया जा सकता है। जेलेंस्की आगे कहते हैं कि ‘जहां तक शांति शिखर सम्मेलन की बात है, वो वास्तव में मानता हूं कि दूसरा शांति शिखर सम्मेलन होना चाहिए। ‘यह अच्छा होगा अगर यह ग्लोबल साउथ देशों में से किसी एक में आयोजित किया जाए… मैं इसका पूरी तरह से समर्थन करता हूं। वो पीएम मोदी से कहते हैं कि कि हम भारत में वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन कर सकते हैं। यह एक बड़ा देश है, यह एक महान लोकतंत्र है- सबसे बड़ा।’