India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Ukraine Visit: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचे हैं। जहां उन्होंने शुक्रवार (23 अगस्त) को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को कसकर गले लगाया और गर्मजोशी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी कीव में बच्चों पर आयोजित शहीद प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। वहीं अब जेलेंस्की का एक बयान चर्चा में आ गया है। दरअसल, जब पीएम मोदी ने रूस दौरे पर पुतिन को गले लगाया था, तब यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आलोचना की थी। अब जब पीएम ने उन्हें भी गले लगाया है, तो क्या उभरे घाव भर जाएंगे।
पुतिन से गले मिलने पर भड़क गए थे जेलेंस्की
गौरतलब है कि, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को ढाई साल से भी ऊपर बीत गए हैं। इस दौरान दोनों देशो के नेता एक दूसरे पर खूब हमला बोलते हैं। दरअसल पीएम मोदी ने रूस दौरे पर जब राष्ट्रपति पुतिन को गले लगाया था, तब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर भी उगला था। दरअसल, जेलेंस्की ने इस मुलाकात पर निराशा जताई थी और कहा था कि सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को पुतिन से गले मिलते देखना चौंकाने वाला था। वहीं अब पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को गले लगाकर इस घाव को भर दिया है।
‘बच्चों के लिए विनाशकारी है संघर्ष…’, यूक्रेन में PM मोदी का बड़ा बयान
लेकिन अब देखना होगा कि पीएम मोदी के दौरे से क्या रूस को कोई फर्क पड़ता है। बता दें कि, पीएम मोदी के पहले रुसी दौरे और अब यूक्रेन दौरे से यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी मध्यस्त की भूमिका निभा सकते हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति @ZelenskyyUa और मैंने कीव में शहीद प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी होता है। मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, और मैं प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें अपने दुख को सहने की शक्ति मिले।
PM Modi से मिलते ही क्यों भावुक हो गए जेलेंस्की? दुख में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लगाया गले