India News (इंडिया न्यूज़), Rakesh Singh,PM Modi US Visit: पीएम मोदी के सम्मान में 22 जून को राष्ट्रपति भवन के साउथ लॉन में एक भव्य डिनर कार्यक्रम का आयोजन होगा। राजकीय डिनर में अमेरिका और भारत के कई प्रमुख चेहरे शामिल होंगे। व्हाइट हाउस में खास तैयारी अंतिम दौर में है।गुरुवार के स्टेट डिनर से पहले मेहमान की भोजन संबंधी पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है।

डिनर की गेस्ट शेफ होंगी नीना

प्रथम महिला के कार्यालय के मुताबिक़ सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया की एक वीगन शेफ नीना कर्टिस मेनू बनाने के लिए स्टेट डिनर की गेस्ट शेफ होंगी। नीना व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमरफोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन के साथ मिलकर मेनू तैयार करेंगी।

शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं पीएम

पीएम मोदी शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए ख़ास तैयारी की गई हैऔर जिल बाइडन ने शेफ कर्टिस को वीगन व्यंजनों के अपने अनुभव के लिए रखा है।वीगन व्यंजन आहार में फल, सब्जियां, अनाज और फलियां सहित विशेष रूप से पौधों से संबंधित खाद्य पदार्थ होते हैं।

23 जून तक अमेरिका में रहेंगे PM मोदी

PM मोदी का USA का दौरा काफ़ी अहम है। PM मोदी 21 जून से 23 जून तक अमेरिका में रहेंगे। इन तीन दिनों में 10 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का प्लेन अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के प्रिंस जॉर्ज काउंटी में स्थित अमेरिकी वायुसेना के एंड्रयूज एयर फोर्स स्टेशन पर उतरेगा। यहां भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का समूह पीएम मोदी का स्वागत करेगा। प्रिंस जॉर्ज काउंटी से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की दूरी महज 25 किलोमीटर है।

ये भी पढ़ें – PM Modi US Visit: अमेरिका दौरे पर PM मोदी, जानें राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी के मुलाकात का इतिहास