India News (इंडिया न्यूज़), Rakesh Singh,PM Modi US Visit: PM मोदी का USA का दौरा काफ़ी अहम है। PM मोदी 21 जून से 23 जून तक अमेरिका में रहेंगे। इन तीन दिनों में 10 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का प्लेन अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के प्रिंस जॉर्ज काउंटी में स्थित अमेरिकी वायुसेना के एंड्रयूज एयर फोर्स स्टेशन पर उतरेगा। यहां भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का समूह पीएम मोदी का स्वागत करेगा। प्रिंस जॉर्ज काउंटी से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की दूरी महज 25 किलोमीटर है।

6 बार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात

इससे पहले 6 बार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पहली मुलाकात सितंबर 2021 में अमेरिका में हुई थी। तब दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में करीब 90 मिनट तक बातचीत की थी। इसके बाद मोदी और बाइडेन अक्टूबर में इटली में G-20 समिट के दौरान मिले थे। दोनों नेताओं की अगली मुलाकात मई 2022 में ही QUAD समिट के दौरान हुई थी।

7 समिट के दौरान जर्मनी में हुई थी मुलाकात

बता दें दोनों जून 2022 में G-7 समिट के दौरान जर्मनी में मिले थे। इसके बाद मोदी-बाइडेन की मुलाकात नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान हुई थी। दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात 2023 मई में G7 देशों के समिट के दौरान हुई। यहां बाइडेन ने PM मोदी से उनका ऑटोग्राफ मांगा था।

ये भी पढ़ें – Fire In Coaching Center: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद, नोएडा के सैकड़ों कोचिंग सेंटर को भेजे गए नोटिस