India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Yoga At UN, न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। जिसके मद्देनजर न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ‘मोदी-मोदी, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद और भारत माता की जय’ के नारे लगाएं जा रहे हैं। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में तैयारी की गई है।

न्यूयॉर्क की रहने वाली  वंदना कुमार का कहना है कि हम लोग यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ योग करने आए हैं जिसके लिए हम लोग बहुत उत्साहित हैं। हमारे प्रधानमंत्री के साथ हमें ये मौका मिल रहा है तो ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मोदी जी ने जिस मुकाम पर भारत को लाया है उसके लिए हम बहुत गर्व महूसस करते हैं।

न्यूयॉर्क शहर के मेयर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं। सैकड़ों लोग पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कतार में खड़े हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।

ये भी पढ़ें – International Yoga Day 2023 : योग करते समय बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबियत, नेता जी को दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी