India News (इंडिया न्यूज), PM Modi-Zelensky Meeting: यूक्रेन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। यह भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा यूक्रेन की पहली यात्रा है। इस दौरान भारत की तरफ से यूक्रेन को कई तोहफे दिए गए। दरअसल, दोनों देशों के बीच कई डील पर भी हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हिंसक संघर्ष का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि भारत इसमें अपनी भूमिका निभाएगा। जेलेंस्की ने कहा कि भारत पुतिन को रोक सकता है।
बता दें कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि भारत अपनी भूमिका निभाएगा। मुझे लगता है कि भारत समझ गया है कि यह सिर्फ संघर्ष नहीं है। यह एक असली युद्ध है जिसे एक व्यक्ति छेड़ रहा है, उसका नाम पुतिन है। भारत एक बड़ा देश है। भारत का बहुत प्रभाव है और आप पुतिन को रोक सकते हैं और उनकी अर्थव्यवस्था को भी रोक सकते हैं। वहीं जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए हमेशा तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तटस्थ नहीं है। शुरू से ही हमने पक्ष लिया है और हमने हमेशा शांति को चुना है। हम बुद्ध की भूमि से आते हैं, जहां युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है।
‘लोग मुझे याद न रखें…’, इंदिरा गांधी को लेकर राहुल ने क्यों कही ऐसी बात?
पीएम मोदी से मुलाकात कबाद, जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत और यूक्रेन के बीच चिकित्सा, कृषि सहयोग, मानवीय संबंधों और संस्कृति से जुड़े चार समझौतों के बारे में बात की।
जेलेंस्की ने कहा कि भारत यूक्रेन की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है। और यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया में हर किसी को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का समान रूप से सम्मान करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कुछ समय पहले समरकंद में राष्ट्रपति पुतिन से मिला था, तो मैंने उनसे कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। जब मैं पिछले महीने रूस गया था, तो मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि युद्ध के मैदान में कभी भी कोई समस्या हल नहीं होती है। दरअसल, तीन दशक पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
इस देश में पूरुषों को देखने पर महिलाओं को देना पड़ेगा जुर्माना, अगर बात कर ली तो…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…