India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर है। ऐसे में दुनियाभर की नजर दोनो देशों के बढ़ रहे संबंधों पर लगी है। वहीं प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार (22 जुन) को उच्चस्तरीय वार्ता से पहले व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एकांत बातचीत करेंगे। इस बातचीत में बताया गया है कि यह बैठक दोनों नेताओं के बीच अधिकारियों की गौरमौजूदगी में होगी। वहीं, दोनों नेताओं के बीच इस मामले में क्या बात की जाएंगी, इसे लेकर एजेंडा साफ नहीं है।
दूसरी तरफ द्विपक्षीय बैठक को लेकर व्हाइट हाउस ने एजेंडा साफ कर दिया है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि उच्चस्तरीय बैठक में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों को लेकर चर्चा होनी है। इनमें स्पेस, स्वच्छ ऊर्जा,रक्षा और तकनीक को साझा करने पर बात होगी।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह ही व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत साउथ लॉन में होगा और यहीं पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। वहीं इस कार्यक्रम में कई भारतीय मूल लोगों के सामिल होने की संभावना है।
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के स्वागत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ भी शामिल होंगे। इसके बाद दोनों देशों के नेता ओवल ऑफिस में बातचीत करेंगे। मोदी और बाइडन इसके बाद उच्चस्तरी चर्चा में भी हिस्सा और दोनों देशों के बीच होने वाले समझौतों पर मुहर लगाएंगे। दोनों नेता इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे।गौरतलब है कि दोनों नेताओं को अनिवार्य तौर पर दो सवालों के जवाब देने होते हैं।
पीएम मोदी इस मीटिंग के बाद अमेरिका की कांग्रेस को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। यहां पीएं संसद के साझा सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें अमेरीका के उच्च सदन और निचले सदन के सांसद मौजूद होंगे।
इसके बाद पीएम दोबारा व्हाइट हाउस लौटेंगे, जहां राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन आधिकारिक डिनर का आयोजन करेंगी। व्हाइट हाउस में 400 गेस्ट के बीच पीएम मोदी कई अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…