India News (इंडिया न्यूज), UAE On Kashimir PoK: आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान के मित्र भी उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। जिसका हालिया नजीर पेश किया है पाकिस्तान के करीबी रहे संयुक्त अरब अमीरात ने। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात ने इस बात को माना है कि पाक अधिकृत कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir – POK) भारत का अभिन्न अंग है। इसे लेकर संयुक्त अरब अमीरात ने एक नक्शा भी शेयर किया है। जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा दिखाया गया है। संयुक्त अरब अमीरात का ये नक्शा पाकिस्तान के लिए 440 वॉल्ट का झटका है।
पाक को लगेगा करंट
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान की ओर से नई दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक कॉरीडोर को दिखाया गया है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि यूएई के उप प्रधानमंत्री की तरफ से शेयर इस वीडियो में पूरे कश्मीर को भारत के हिस्से के रूप में शो किया गया है। इतना ही नहीं इसमें पीओके और अक्साई चिन के भी हिस्सा को शामिल किया गया है। जान लें कि पीओके वह हिस्सा है, जिसपर पाकिस्तान ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है।
यह भी पढ़ें:-
- तिरंगे में लिपटा घर आया शहीद आशीष धौंचक का पार्थिव शव, हर आंख हुई नम
- सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, CBI-ED से जवाब तलब
- देश के इन राज्यों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए अपने शहर का हाल