India News (इंडिया न्यूज़),(Poland arrested two Russians promoting Wagner Group): यूरोप के पूर्वी हिस्से में रुस-यूक्रेन युद्ध शुरु होने के बाद तनाव लगातार बढ़ रहा है। रूस-यूक्रेन के बाद अब बेलारूस और पोलैंड के बीच टकराव का खतरा पैदा हो गया है। सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इसी बीच खबर है कि पोलैंड ने वैगनर ग्रुप का प्रचार प्रसार करने वाले दो रूसियों को हिरासत में लिया है।
मारियस कामिंस्की ने दी जानकारी
पोलिश मंत्री मारियस कामिंस्की ने सोमवार को खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस और देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने जासूसी और अन्य आरोपों के संदेह में दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध वारसॉ और क्राको में वैगनर समूह की प्रचार सामग्री वितरित कर रहे थे। उन्होंने इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि दोनों पर जासूसी का आरोप लगाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेलारूस में है वैगनर समूह के लड़ाके
बता दें कि जून में येवगेनी प्रिगोझिन के असफल विद्रोह के प्रयास के बाद वैगनर समूह के लड़ाके बेलारूस में डेरा जमाये हुए हैं। ऐसे में पोलैंड का रूस और बेलारूस के साथ तनाव बढ़ गया है। बता दें कि इससे पहले पोलैंड ने चेतावनी दी थी कि रूस में विद्रोह के बाद अब वैगनर के लड़ाके बेलारूस पहुंच गए हैं और वे उनकी सीमा के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, पोलैंड के साथ लिथुआनिया ने दावा किया है कि रूस और बेलारूस की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई हो रही है। गौरतलब है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हाल ही में पोलैंड ने बेलारूस के साथ लगती सीमा पर 10 हज़ार अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं।