India News (इंडिया न्यूज़), Hindus in Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान वैसे तो भारत से चिढ़ा रहता है। उसका हरकतों की वजह से ही उसे आतंकियों का पनाहगार भी कहा जाता है। पाक अपनी नापाक हरकतों के कारण अक्सर दुनिया के सामने अपनी बेइज्जती करवाते रहता है। कई बार आपके भी मन में सवाल आता होगा कि क्या पाकिस्तान सच में अंदर से भी इतना ही बेरहम है जैसी उसकी तस्वीर है। भारत में हर धर्म के लोगों को बराबर का दर्जा दिया जाता है। लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है पड़ोसी देश में मुसलमानों को छोड़ कर हिंदू और सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदायों की हालत कैसी है ये हर कोई जानता है। लेकिन ये जानकारी आपको ताज्जुब होगा कि पाकिस्तान में मुसलमानों की संख्या घट रही है और हिंदुओं की आबादी बढ़ रही है। चौंके नहीं ये सच है। चलिए रिपोर्ट्स पर नजर डालते हैं।

  • हिंदुओं की आबादी में इजाफा
  • पिछले साल की जनगणना रिपोर्ट
  • बढ़े हिंदू, कम हुआ अहमदिया मुस्लिमों की आबादी

हिंदुओं की आबादी में इजाफा

हाल ही में एक जनगणना रिपोर्ट पेश किया गया है जिससे पता चलता है कि पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं की आबादी में मामूली सी ही सही इजाफा हुआ है। हां ये जरुर है कि पाकिस्तान की कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी घटी है। मुस्लिमों की बात करें तो उनकी जनसंख्या में मामूली गिरावट सामने आई है।

पिछले साल की जनगणना रिपोर्ट

-पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 2017 में 35 लाख

-2023 में 38 लाख

-कुल आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 2017 में 96.47 प्रतिशत

-2023 में 96.35 प्रतिशत

– सभी प्रमुख धार्मिक अल्पसंख्यकों की आबादी की बात करें तो पिछले छह सालों में बढ़ी।

विक्की कौशल की बैड न्यूज ने रचा इतिहास, उरी को पछाड़कर बनाया नया रिकॉर्ड

बढ़े हिंदू, कम हुआ अहमदिया मुस्लिमों की आबादी

बता दें कि हिंदुओं की आबादी 2017 में 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हुई। वहीं कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी 1.73 से घटकर 1.61 प्रतिशत पर सिमट गई। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक समुदायों में तेज दर से वृद्धि देखी गई।

CM Arvind Kejriwal को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? जानें जेल के अंदर से ऐसा क्या अपडेट आया जो मच गई हलचल