इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Evergrand) चीन में एक के बाद एक ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं जो वैश्विक संकट न्योता देते नजर आ रहे हैं। 2020 में चीन से फैले कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया की इकोनॉमी पर असर पड़ा था। अब चीन की बड़ी रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी एवरग्रांड के दिवालिया होने की कगार के बाद नया संकट आ रहा है। दरअसल, अब चीन में बिजली संकट भी नई टेंशन दे रहा है। ये भी एक बड़ा संकट हो सकता है। बिजली की भारी कमी के कारण चीन में हालात ये हैं कि कई कंपनियों में प्रोडक्शन बंद हो चुका है। वहीं, कई कंपनियों को बिजली के बैकअप का इस्तेमाल करने में ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।
Also Read : जानें अक्टूबर में कब कौन सा त्योहार है?
इस बिगड़े हालात में वैश्विक ग्राहकों को क्रिसमस से पहले स्मार्टफोन और अन्य चीजों की आपूर्ति की कमी झेलनी पड़ सकती है। कई कंपनियों का कहना है कि इस हालात में उत्पादन से लेकर आपूर्ति तक प्रभावित हो रहा है। जाहिर सी बात है कि कंपनियां समय पर आॅर्डर तैयार नहीं कर पाएंगी जिससे वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो बड़े पैमाने पर छंटनी भी हो सकती है।