(इंडिया न्यूज़, Power Supply Affected In Ukraine): रूस की ओर से किये जा रहे हमले का जेलेंस्की को अंदाजा नहीं था। अगर क्रीमिया पुल पर यूक्रेन हमला नहीं करता तो रूस इतना कभी नहीं भड़कता। लेकिन, जेलेंस्की को लगा कि वो यहां हमला कर मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस वक्त यूक्रेन के कई शहरों में घना अंधेरा छाया हुआ है। रूस यूक्रेन के कई प्रमुख शहरों पर भारी मिसाइलें दाग रहा है जिसके चलते इलाके में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है। हाल यह है कि, यूक्रेन के लोगों को मोमबत्ती जला कर काम चलाना पड़ रहा है।

दरअसल, यूक्रेन के सरकारी बिजली ऑपरेटर ने शनिवार को ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर रूस के भीषण हमलों के बाद कीव और सात अन्य क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिजली आपूर्ति रोकने की घोषणा की।

अंधेरे में ये यूक्रेन के ये इलाके

आपको बता दें,रूसी सेना ने मिसाइल और ड्रोन के साथ यूक्रेन के शहरों और गांवों पर बमबारी जारी रखी है, जिससे बिजली संयंत्रों, पानी की आपूर्ति तथा अन्य बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन के एकमात्र ऑपरेटर यूक्रेनर्गो ने शनिवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा कि राजधानी और विस्तारित कीव क्षेत्र के साथ-साथ इसके आसपास के कई इलाकों चेर्निहाइव, चर्कासी, जाइटॉमिर, सूमी, पोल्तावा और खारकीव में बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी।

सिर्फ 6 घंटे मिलेगी बिजली

इसके साथ ही बयान में ये भी कहा गया कि, उपभोक्ताओं के कुछ समूहों के लिए रोजाना प्रत्येक क्षेत्र के लिए वितरण नेटवर्क के ऑपरेटर द्वारा तैयार एक विशेष कार्यक्रम के अनुसार बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी। बिजली आपूर्ति प्रत्येक दिन छह और अधिक घंटे तक रोकने की संभावना है। यूक्रेन बिजली कटौती और पानी की आपूर्ति में व्यवधान से जूझ रहा है क्योंकि रूस सैन्य बलों ने पिछले महीने देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू किए थे। यूक्रेन के कई क्षेत्रों में रूसी गोलाबारी शनिवार तड़के जारी रही। निप्रॉपेतोस के गवर्नर वैलेंटाइन रेजिनचेंको ने टेलीग्राम पर कहा कि निकोपोल शहर में रात भर लगभग 40 गोले दागे गए। रूसी सेना ने भारी तोपखाने से शहर और उसके आसपास के इलाकों को निशाना बनाया.