India News (इंडिया न्यूज), Who is Kashyap Patel : डोनाल्ड ट्रंप के रूप में अमेरिका को अपना 47वां राष्ट्रपति मिल गया है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका के कई हाई प्रोफाइल विभागों में फेरबदल देखने को मिल सकता है। इन विभागों में सीआईए भी शामिल है। ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप जल्द ही काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं और यह जिम्मेदारी सीआईए चीफ की है। अब आप सोच रहे होंगे कि काश पटेल कौन हैं? काश पटेल की छवि ट्रंप के लिए कुछ भी करने की है। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले काश पटेल के माता-पिता युगांडा में पले-बढ़े। पिता 1970 के दशक में अमेरिका चले गए। काश पटेल का जन्म साल 1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था।
न्यूयॉर्क में जन्मे काश पटेल को नस्लवाद विरोधी माना जाता है। काश ने कानून की पढ़ाई की है। इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉ से अंतरराष्ट्रीय कानून में सर्टिफिकेट भी हासिल किया है। काश पटेल कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं। इससे पहले वे राष्ट्रपति के डिप्टी असिस्टेंट और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में से एक सीआईए का चीफ काश पटेल को बना सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भी काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई थीं। वे पहले आईएसआईएस, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। वे इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ वकील के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सीआईए अमेरिका की खुफिया एजेंसी है, जिसने एक सीक्रेट ऑपरेशन की मदद से पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन जैसे आतंकी को मार गिराया था। अब उनके इसी सीआईए के चीफ बनने की खबर सामने आ रही है। अटलांटिक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक काश पटेल से कहा गया था कि वे डोनाल्ड ट्रंप के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दावा किया गया था कि ट्रंप अपने प्रशासन के आखिरी हफ्तों में पटेल को सीआईए का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। पिछले साल युवा रिपब्लिकन की एक सभा में ट्रंप ने पटेल के लिए एक संदेश दिया था कि तैयार हो जाओ, काश। तैयार हो जाओ।
हार के बाद सामने आई कमला हैरिस, नम आखों और जोड़े हुए हाथों के साथ समर्थकों से कह दी बड़ी बात!
Blood Pressure & Sugar Level: रक्त में शर्करा की मात्रा को मापना भी स्वास्थ्य के…
मुशाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में 3 दशक पुराने राजद्रोह मामले में मलिक…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Arrah News: बिहार के आरा जिले के अंधारी गांव में…
Suniel Shetty को एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह हुए घायल, पसलियों में आई चोट,…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Unemployment Allowance 2024: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के…
India News (इंडिया न्यूज) Kinnaur Sangla Accident: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सड़क हादसे…