India News (इंडिया न्यूज़), Nepal PM Pushpa Kamal Dahal India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर खास बात चीत की गई। इससे पहले नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भारत दौरे पर हैं कल यानी 31 मई को वो दिल्ली पहुंचे थे वहां केंद्रीय  राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया था। दहल के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत रवाना हुआ है, जिसमें 100 से अधिक सदस्य हैं।

बता दें प्रचंड  का कार्य भार संभालने के बाद ये उनका पहला विदेश दौरा है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद, वित्त मंत्री प्रकाश शरण महत शामिल हैं।

प्रधानमंत्री आज शाम अपने प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में नेपाली दूतावास की ओर से आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री दहल भारतीय व्यापारिक समुदाय को संबोधित करेंगे और नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। नई दिल्ली की यात्रा के बाद प्रचंड का मध्य प्रदेश जाने का कार्यक्रम है। मध्य प्रदेश में वह उज्जैन और इंदौर की यात्रा करेंगे।

ये भी पढ़ें – Delhi Murder Case साक्षी मर्डर केस में करीबी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, नाबालिग को 4-5 लड़के कर रहे थे परेशान