India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर) को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें अरबी भाषा में रामायण और महाभारत भी भेंट की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में अब्दुल्ला अल बरून और अब्दुल लतीफ अल नसेफ से मुलाकात की। पीएम मोदी ने दोनों की तारीफ की और उनकी किताब पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। दरअसल अब्दुल्ला अल बरून ने रामायण और महाभारत दोनों का अरबी में अनुवाद किया है। वहीं अब्दुल लतीफ अल नसेफ ने रामायण और महाभारत का अरबी संस्करण प्रकाशित किया है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन प्रयासों का जिक्र मन की बात कार्यक्रम में भी किया था। तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर किए गए अनुरोध के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 101 वर्षीय आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की, जो भारतीय इतिहास के जीवंत गवाह हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातिफ अलनेसेफ ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। पीएम मोदी इससे बहुत खुश हैं। ये किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों किताबों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह उनके जीवन का बहुत बड़ा पल है, जो हमेशा उनके साथ रहेगा।”
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के विशेष निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह यात्रा 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है, जिससे दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और कूटनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है। कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “कुवैत पहुंचते ही मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है।” हम आपको बता दें कि, इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था। तो वहीं दूसरी तरफ विदेश मामलों के जानकार का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्तमान कुवैत दौरे से निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में इस साल के अंत से पहले…
जयशंकर ने कहा कि भारत आज एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है । पिछले दशक…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: देशभर में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने…
बांग्लादेश के बाहर इस राह पर चलना आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। कुछ…
कुवैत पर हमला करने की वजह से विश्व के सभी देश इराक को गलत मान…
ICE को कांग्रेस में पेश किए गए निरंतर संकल्प व्यय विधेयक के बावजूद धन की…