India News ( इंडिया न्यूज़ ) PTI gets new president of the party : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में हुए आंतरिक चुनाव में बैरिस्टर गोहर अली खान को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया है। गोहर को खुद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पद के लिए नामांकित किया था। उनके अलावा भी कई अन्य पदाधिकारी चुने गए है। गोहर खान को इमरान खान का करीबी और वफादार बताया जाता है और इमरान खान ने ही अध्यक्ष पद के लिए उन्हें नॉमिनेट किया था, और पार्टी में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है।
नियाजुल्लाह नियाजी ने कही ये बात
आपको बता दें, पीटीआई के मुख्य चुनाव आयुक्त नियाजुल्लाह नियाजी ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि आज हुए चुनाव के बाद बैरिस्टर गोहर को निर्विरोध चुना गया। उन्होंने बताया कि उमर अयूब खान को पीटीआई का केंद्रीय महासचिव चुना गया है, जबकि अली अमीन गंडापुर और डॉ. यास्मीन राशिद को क्रमशः खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
इमरान खान के प्रतिनिधि के तौर पर इस जिम्मेदारी को संभालूंगा :गौहर
नए चेयरमैन बने गौहर अली ने कहा कि वह इमरान खान के प्रतिनिधि के तौर पर इस जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे। देश को आगे ले जाने की उन्होंने इसके प्रति प्रतिबद्धता जताई है। वहीं गौहर अली ने कहा, “मैं इस पद को इमरान खान के प्रतिनिधि के तौर पर संभालूंगा।
ये भी पढ़ें –