India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग तेज हो गई है। यूक्रेन ने रूस के कई गांवों पर कब्जा जमा लिया है। लेकिन रूस ने इसका कड़ा जवाब दिया है। सोमवार (26 जुलाई) सुबह यूक्रेन के 15 शहरों पर 100 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दागे गए। जिसमें कीव, खार्किव, ओडेसा और पश्चिमी इलाकों को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर हमला किया गया, जिससे कई शहरों की बिजली चली गई। वहीं रूसी सेना अभी भी लगातार हवाई हमले कर रही है और यूक्रेन इसका जवाब नहीं दे पा रहा है। अब पुतिन ने यूक्रेन को तबाह करने के लिए नया प्लान बनाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ज़ेलेंस्की की सेना इसका जवाब कैसे देती है।

बेलारूस को ज़ेलेंस्की की चेतावनी

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने बेलारूस से कहा कि वह अपनी सीमा पर भेजी गई सेना को तुरंत वापस बुला ले, क्योंकि यूक्रेनी सेना सीमा पर नहीं आ सकती है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उसे भी रूस की तरह हमले झेलने के लिए तैयार रहना होगा। यूक्रेन ने कहा कि सेना के अभ्यास के नाम पर बेलारूस उसके साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है। वह सीमा पर भारी हथियार, टैंक और गोला-बारूद जमा कर रहा है। यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम बेलारूस को चेतावनी देते हैं कि वह अपने दोस्त पुतिन जैसी गलतियां न करे, वरना परिणाम बुरे होंगे। परंतु बेलारूस सुनने वाला नहीं है, वह लगातार सीमा पर सेना बढ़ा रहा है।]

चीन कर रहा जंग की तैयारी! फ‍िलीपींस के बाद अब इस देश को दिखाई लाल आंख, क्या मिलेगा करारा जवाब?

बेलारूस ने क्या कहा?

बता दें कि, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह अपनी एक तिहाई सेना यूक्रेन सीमा पर तैनात कर रहे हैं। तब से अब तक 120,000 से अधिक सैनिक सीमा पर पहुंच चुके हैं। बेलारूस ने सीमा पर लड़ाकू विमान, विमान, गोला-बारूद जमा कर लिया है। दरअसल, एक दिन पहले ही बेलारूसी विमान भी रूसी सीमा में दाखिल हुए थे। दोनों देशों के बीच 1,084 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसे संभालना यूक्रेन के लिए मुश्किल होता जा रहा है। दूसरी तरफ यूक्रेन का यह भी दावा है कि बेलारूसी सैनिकों के साथ-साथ रूसी वैगनर ग्रुप के भाड़े के सैनिक भी सीमा के पास तैनात हैं। अगर उन्हें वापस नहीं बुलाया गया तो युद्ध और भी भयानक हो जाएगा।

PM Modi के यूक्रेन जाने से सदमे में आया रुस, भारत के साथ मिलकर किया ये काम