इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। आपको बता दें, इस बार इस्लामिक देश में आयोजन के कारण वर्ल्ड कप में काफी पाबंदियां हैं जिससे दर्शक ही नहीं कुछ खिलाड़ी भी नाराज हैं। जर्मनी, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स समेत कुल 10 देशों के कप्तान ‘वन लव’ पाबंदी पर ऐतराज जता रहे हैं।
जर्मनी के कप्तान और गोलकीपर मैनुअल नुएर, इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन समेत कई अन्य कप्तान फीफा वर्ल्ड कप मैचों में फीफा के कप्तानों के लिए आधिकारिक ‘आर्मबैंड’ पहनने का विरोध कर रहे हैं। इस नियम के तहत कप्तानों को चुनिंदा ‘स्लोगन’ वाले ही ‘आर्मबैंड’ पहनने की अनुमति दी जाएगी।जर्मनी के कप्तान का कहना है कि वह जुर्माना भरने के लिए तैयार है लेकिन वन वन लव बैंड ही पहनेंगे। दरअसल फीफा वर्ल्ड कप के नियमों के अनुसार कप्तान के ‘आर्मबैंड’ को फीफा द्वारा अधिकृत किया जाना है। फुटबॉल की शीर्ष संस्था ये आर्म बैंड भी मुहैया कराएगी।
दरअसल वन लव बैंड का समर्थन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन, जर्मनी के गोलकीपर कप्तान समेत 10 देशों के कप्तान है। वन लव बैंड एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन का प्रतीक है। कतर में समलैंगिकता अपराध है और इसके लिए सख्त सजा दी जाती है। इंग्लैंड के कप्तान का कहना है कि वह वन लव बैंड ही पहनकर उतरेंगे। ऐसे में इंग्लिश टीम की चिंता है कि ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान को मैच में उतरने के साथ ही येलो कार्ड दिखाया जा सकता है।
अब तक तो आपको ज्ञात हो ही गया होगा, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार कतर में हो रहा है। मुस्लिम बहुल देश होने की वजह से कतर में कई पाबंदियां हैं और बीयर का इस्तेमाल भी उनमें से एक है। वर्ल्ड कप देखने पहुंचे फैंस को कुछ पाबंदियां परेशान भी कर रही हैं।यूरोप, अमेरिका दुनिया के दूसरे हिस्सों में फुटबॉल मैच के दौरान बीयर नाच-गाना, शोर-शराबा आम है लेकिन कतर में इतना खुला माहौल नहीं है। आपको बता दें,रविवार को ओपनिंग मैच इक्वाडोर और कतर के बीच खेला जा रहा था और नाराज प्रशंसक अचानक ‘किरोमस सेरवेसा’ चिल्लाने लगे थे। जिसका मतलब हुआ वी वांट बीयर या हमें बीयर चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…