India News (इंडिया न्यूज), New Orleans Attack Update : अमेरिका के न्यू ऑर्लियांस में हुए आतंकी हमले को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हमले के बाद अमेरिकी पुलिस ने शम्सुद्दीन जब्बार के घर की तलाशी ली है। तलाशी में अमेरिकी पुलिस को कई संदिग्ध चीजें मिली हैं। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस को शम्सुद्दीन जब्बार के उत्तरी ह्यूस्टन स्थित घर पर बम बनाने का सामान मिला है। इसके अलावा पुलिस को टेबल पर कुरान रखी हुई भी मिली। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक इसका जो पेज खुला है, उस पर ऐसी बातें लिखी हैं जो हिंसा का महिमामंडन करती हैं। हमले वाले दिन फोर्ड एफ-150 कार को किराए पर लिया था। बाद में उसी कार को लोगों के ऊपर चढ़ा दिया। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई।
आतंकी संगठन आईएसआईएस सें संबंध रखने वाले जब्बार के बेडरूम में विस्फोटक बनाने के सामान मिला है। घर के अंदर का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है। उसके अलावा हमले से कुछ मिनट पहले फेसबुक पर पोस्ट किए गए अपने वीडियोज में भी जब्बार ने इसी आइडियोलॉजी की बात की है। वह आईएसआईएस से प्रभावित होने की बात कहता है और अपने परिवार को भी धमकी देता है।
वहीं कुरान की आयत 9:111 खुली है, जिस पर लिखा है, ‘वे अल्लाह की राह में लड़ते हैं, मारते हैं और मर जाते हैं…’शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि इसी बात से प्रेरित होकर जब्बार हिंसा के रास्ते पर चला होगा। इस आयत को अक्सर आतंकवादियों द्वारा अपनी हिंसा के पक्ष में ढाल बनाया जाता है।
लोगों को यकिन नहीं हो रहा है कि 14 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला जब्बार 10 साल तक अमेरिकी सेना में स्टाफ सार्जेंट के तौर पर सर्विस दे चुका है। पुलिस के मुताबिक जब्बार का जीवन काफी कठिनाई से झूझ रहा था। उसका दो बार तलाक हो चुका है। इसकी वजह से उसकी आर्थिक हालात काफी खराब थे। उसने रियल एस्टेट और आईटी सेक्टर में भी हाथ आजमाया लेकिन कुछ काम नहीं आ सका। वहीं आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से जुड़े होने पर उसका भाई भी हैरान है।
छापेमारी के दौरान जो चीजें पुलिस को मिली हैं उससे ये लगता है कि जब्बार पूरी तरफ से आतंकवाद के रास्ते पर था। इसके अलावा भी उसके घर में पिछले बेडरूम में बच्चों के खिलौने रखे हुए हैं। गौरतलब है कि उसकी 15 और 20 साल की दो बेटियां हैं। वहीं हमले से कुछ घंटे पहले जब्बार ने अपने पड़ोसियों से बात की थी। उन से उसने कहा कि वह न्यू ऑर्लियांस अपनी नई आइटी की नौकरी के लिए जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: पिछले 8 सालों में HRTC के वोल्वो रूट करीब आधे हो…
पूरी सीरीज के दौरान कोंस्टास का भारतीय खिलाड़ियों के साथ विवाद होता रहा। उनकी पहली…
Unmarried Couples Banned in OYO: ओयो की नई पॉलिसी के मुताबिक अब सभी कपल्स को…
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…
Mahila Naga Sadhu Niyam: कौन थी वो एकलौती ऐसी महिला नागा साधु जिसने कभी नहीं…
India News (इंडिया न्यूज), Pawan Singh Birthday: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह आज…