India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina Latest News : शेख मुजीब-उर-रहमान के 150वीं जयंती बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर जमकर हमला बोला। शेख हसीना ने कहा कि, कुछ मतलबी, गुमराह और स्वार्थी लोगों की वजह से बंगबंधु के स्वर्णिम बांग्लादेश का सपना टूटने की कगार पर है। अपने फायदे के लिए हमारी युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन फिर भी जब तक मैं, बंगबंधु की बेटी, जिंदा हूं, मैं देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए काम करती रहूंगी।
‘बांग्लादेश की सत्ता देशद्रोहियों के हाथों में’
अपने संबोधन में शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्र बांग्लादेश की सत्ता देशद्रोहियों और मुक्ति-विरोधी ताकतों के हाथों में है। लेकिन उन्हें भी यह बात पता है कि बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान को बंगालियों के दिलों से मिटाया नहीं जा सकता है। उनके आदर्श शाश्वत और कभी खत्म होने वाले नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि, वो बंगाली लोगों की भावनाओं, यादों और चेतना में हमेशा थे, हैं और रहेंगे। 32 धानमंडी में उनके ऐतिहासिक घर को ध्वस्त करने के बाद भी ऐसे लोगों को शांति नहीं मिली है। शेख हसीना ने अपने संबोधन में मोहम्मद यूनुस के शासन के दौरान महिलाओं के दमन का भी जिक्र किया। वहीं, उन्होंने लोगों को इस बात का भी आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी उनके पुनः उत्थान का समर्थन करेगी और देश को वापस पटरी पर लेकर आएगी।
शेख हसीना प्रधानमंत्री के तौर पर लौट रही
अमेरिका अवामी लीग के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, हम बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से कहना चाहते हैं कि वह बांग्लादेश की सत्ता छोड़ दें और जहां से आए हैं, वहीं लौट जाएं। शेख हसीना फिर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी कर रही हैं।
हिंसक प्रदर्शन की वजह से छोड़नी पड़ी थी सत्ता
याद दिला दें कि पिछले साल जुलाई-अगस्त महीने में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को बांग्लादेश के सत्ता छोड़नी पड़ी थी और जान बचाकर भारत में शरण लेना पड़ा था। फिर वहां पर मोहम्मद यूनुस सरकार के आने के बाद कट्टरपंथियों ने बंगबंधु के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाकर उनकी मूर्तियों को तोड़ दिया गया। यहीं नहीं चरमपंथियों की भीड़ ने बंगबंधु के म्यूजियम, उनके पैतृक आवास को जलाकर राख कर दिया। हाल ये है कि गबंधु का जिक्र करने वाले को मोहम्मद यूनुस की शासन सजा देने पर तुला हुआ है।
9 महीने बाद घर लौटने की खुशी में सुनीता विलियम्स ने किया ये काम, Video आया सामने