India News (इंडिया न्यूज), Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी भी खुद साझा किया तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

राजनाथ सिंह सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे प्रिय मित्र अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ मेरी शानदार मुलाकात हुई। हमने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की और इसे मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। आपूर्ति सुरक्षा व्यवस्था पर हस्ताक्षर और प्रमुख अमेरिकी कमान में भारतीय अधिकारियों की तैनाती के लिए समझौता ऐतिहासिक घटनाक्रम हैं।”

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा

राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे। सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय से भी बातचीत की।

इस जगह ऑफिस के बाद बॉस का कॉल उठाना जरूरी नहीं, सरकार ने दिया है ये अधिकार