विदेश

टॉयलेट गए और कुछ देर बाद बाहर आए नेतन्याहू, जानिए बाथरूम से ऐसी क्या चीज निकली, जिससे ब्रिटेन में मच गया बवाल?

India News (इंडिया न्यूज), Relations Of Israel-Britain: इजराइल पिछले एक साल से हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है। वह फिलिस्तीन में हमास, लेबनान में हिजबुल्लाह और अब ईरान के खिलाफ कई मोर्चों पर खड़ा है। इतने छोटे देश के लिए इतने लंबे समय तक युद्ध के मैदान में बने रहना संभव नहीं है, लेकिन अमेरिका समेत पश्चिमी देश युद्ध में उसके साथ खड़े हैं। लेकिन हाल ही में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने मौजूदा इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू पर जासूसी का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह महज एक संयोग हो सकता है। दरअसल, उन्होंने इन बातों का जिक्र अपनी किताब ‘अनलीश्ड’ (Book by बोरिस जॉनसन) में किया है।

असल में, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी किताब का विमोचन देना कर रहे थे। इस किताब में उन्होंने 2017 की एक घटना को याद किया है, जब वे विदेश सचिव हुआ करते थे। उस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर उनके विभाग में आए थे। जॉनसन ने अपनी किताब में लिखा है, ‘थाथर बीबी (नेतन्याहू) थोड़ी देर के लिए वॉशरूम गई थीं। यह संयोग हो या न हो, लेकिन उनके जाने के बाद मुझे बताया गया है कि टीम ऑफिस में नियमित बग चेक करते समय उन्हें ‘थंडरबॉक्स’ मिला, जो एक सुनने वाला उपकरण है।

मित्र देशों पर जासूसी का आरोप

बताते चलें कि नेतन्याहू का लंदन कार्यालय में यह पहला दौरा था। अपने पहले दौरे पर उन्होंने जॉनसन से बाथरूम का इस्तेमाल करने को कहा। उल्लेखनीय है कि इजरायल पर पहले भी मित्र देशों पर जासूसी करने का आरोप लग चुका है। 2019 में अमेरिकी सरकार ने कहा था कि व्हाइट हाउस और वाशिंगटन के आसपास अन्य संवेदनशील स्थानों के पास पाए गए सेलफोन निगरानी उपकरणों की स्थापना के पीछे इजरायल का हाथ होने की संभावना है।

Israel को इन 3 दोस्तों से मिला धोखा? जानें Iran के लिए कैसे बने मसीहा, नेतान्याहू को तोड़ कर रख दिया

पहले भी लग चुके हैं आरोप

हालांकि, नेतन्याहू ने इस रिपोर्ट का खंडन किया था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस पर ‘विश्वास करना मुश्किल’ है। फ्रांसीसी अखबार पेपे ले मोंडे के अनुसार, ब्रिटेन ने न केवल इजरायल सरकार पर जासूसी की है, बल्कि उनके विदेशी मिशनों पर भी नजर रखी है। यह खबर फ्रांसीसी अखबार में अमेरिकी खुफिया विभाग से लीक हुई जानकारी पर आधारित थी।

‘ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को…’, मुस्लिम देशों से जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कर दी ये बड़ी मांग

Preeti Pandey

Recent Posts

महाराष्ट्र में फिर आएगी महायुति सरकार! BJP ने झोंकी पूरी ताकत, जानिए क्यों कही जा रही ऐसी बात?

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होने वाला…

17 mins ago

सपने में मरा हुआ व्यक्ति आने लगे नजर तो क्या हैं इसके संकेत? अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हो जाएं सावधान!

Dead People in Dreams: नींद के दौरान सपने देखना एक प्राकृतिक घटना है। कुछ लोगों…

22 mins ago

सौभाग्य सुंदरी तीज आज, अगर आप भी हैं मांगलिक, तो दोष खत्म करने के लिए जरूर करें ये व्रत!

Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…

1 hour ago