India News (इंडिया न्यूज),Singapore Road Accident: सिंगापुर से कुआलालंपुर जा रही बस की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय मूल की एक लड़की की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई चैनल न्यूज एशिया ने दी है।
हादसे के वक्त बस में 28 यात्री सवार
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार को हुई। हादसे के वक्त बस में कुल 28 यात्री सवार थे। हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई। अलोर गाजा जिला पुलिस प्रमुख अधीक्षक अरशद अबू ने बताया कि इस हादसे में एक भारतीय मूल की लड़की गंभीर रूप से जल गई थी, जिसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।
तीन यात्री गंभीर रूप से झुलस गए
उन्होंने कहा कि घटना की जांच की गई, जिसमें पता चला कि बस सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी, जिसके कारण वाहन में आग लग गई। आग लगने के बाद भी बस मोटरसाइकिल को कुछ मीटर तक घसीटती रही। उन्होंने बताया कि इस दौरान बस की पिछली सीट पर बैठे तीन यात्री भी फंसकर झुलस गये।
यह भी पढ़ेंः-
- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के अभिषेक के लिए अनुष्ठान आज से शुरू, शास्त्रीय विधि-विधान से होगी पूजा-अर्चना
- Iran Attack: ईरान ने इराक में इजरायल के ‘जासूसी सेंटर’ पर किया मिसाइल से हमला, 4 लोगों की मौत