India News,(इंडिया न्यूज),Romania Explosion: रोमानिया के राजधानी बुखारेस्ट से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक एलपीजी स्टेशन पर दो विस्फोटों होने से कोहराम सा मच गया है। जिसके बाद से आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया। वहीं इस विस्फोट में दो व्यक्ति की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए। रोमानिया के अधिकारियों से अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बुखारेस्ट के उत्तर में क्रेवेडिया कम्यून में आग बुझाने में मदद कर रहे 39 दमकलकर्मी दूसरे विस्फोट में घायल हो गए।
56 में से 10 की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि, घायलों में से लगभग 10 से ज्यादा की हालत गंभीर है। वहीं रोमानिया के आपातकालीन स्थिति निरीक्षणालय ने कहा कि, आग लगने के बाद लगभग 25 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं। वहीं, प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकू ने कहा कि, घायलों को इलाज के लिए विदेश भेजा जा सकता है। सिओलाकु ने विस्फोट के बाद गृह मंत्रालय में एक संकट प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लिया।
राष्ट्रपति क्लॉस ने इसे त्रासदी बताया
वहीं इस हादसे के बाद रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस इओहनीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे ‘त्रासदी’ करार दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा है कि, ‘यह देखने के लिए जल्द से जल्द जांच शुरू की जानी चाहिए कि क्या नियमों को तोड़ा गया है। मैं अधिकारियों से घायलों के लिए तत्काल उपाय करने के लिए कहता हूं ताकि ये त्रासदी फिर से न हो।’
ये भी पढ़े
- ऑस्ट्रेलिया में युद्धभ्यास के दौरान हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 सैनिकों की मौत, कई घायल
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार में ‘हर की पौड़ी’ पर गंगा आरती में हुए शामिल, वसुदेव कुटुंबकम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत