Ruckus in Nepal Parliament, Stone Pelting on Police
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Ruckus in Nepal Parliament, Stone Pelting on Police : नेपाल में देउवा सरकार ने भारी विरोध के बीच 50 करोड़ डॉलर का मिलेनियम कॉपोर्रेशन चैलेंज (एमसीसी) समझौता पुष्टि के लिए संसद में पेश किया। समझौते के विरोध में संसद में जमकर हंगामा हुआ। संसद के बाहर काठमांडो में भी उग्र प्रदर्शन हुआ। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बलप्रयोग किया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
सत्र 24 फरवरी तक स्थगित Ruckus in Nepal Parliament, Stone Pelting on Police
पक्ष व विपक्ष के सांसदों की तरफ से समझौते के खिलाफ बोलने के बाद स्पीकर अग्नि सपकोटा ने सत्र 24 फरवरी तक स्थगित कर दिया। चीन समर्थक दल इस समझौते का यह कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि समझौता राष्ट्रीय हित में नहीं है। इससे नेपाल की सुरक्षा और संप्रभुता प्रभावित होगी।
भीड़ को काबू करने को आंसू गैस व पानी की बौछार
समझौते की आड़ में अमेरिका नेपाल का इस्तेमाल चीन के खिलाफ कर सकता है। वहीं, संसद के बाहर चीन समर्थक वाम दलों ने अमेरिका, सूचना, संचार विरोधी नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्ञानेंद्र तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे बहादुर कार्की ने समझौते को पेश और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
व्यापार बढ़ाने पर जोर
50 करोड़ डॉलर के इस समझौते पर 2017 में हस्ताक्षर हुए थे। इसके तहत भारत और नेपाल के बीच बिजली की ट्रांसमिशन लाइनों के जरिए नेपाल में विद्युत आपूर्ति बढ़ाकर और नेपाल की 300 किलोमीटर सड़कों को बेहतर बनाकर व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा।
Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट
Connect With Us : Twitter Facebook https://indianews.in/duniya/4-42-million-deposits-of-pakistani-generals-and-rulers-in-swiss-bank/