India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Explosion : हाल ही में रूस के एक कारखाने में जबरदस्त विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार यह ब्लास्ट मध्य रूसी क्षेत्र समारा स्थित फैक्ट्री में हुआ है। जिस फैक्ट्री में यह विस्फोट हुआ है वह विस्फोटक बनाने का काम करती थी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने आपात सेवा के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि रूस के समारा क्षेत्र में स्थित प्रोम्सिन्तेज कारखाने में यह विस्फोट हुआ।
घायल लोगों को किया भर्ती
खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद वहां आग नहीं लगी। प्रोम्सिन्तेज कारखाना रूस में औद्योगिक विस्फोटक बनाने वाला मुख्य इकाई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। कारखाने की तरफ से विस्फोट के संबंध में एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा कि विस्फोट के वक्त कारखाने में कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी दौरान यह विस्फोट हुआ।
एक महीने में दो बार हुआ विस्फोट
कुछ दिनों में रूस के कारखानों में कई विस्फोट देखे गए हैं। अभी पिछले महीने ही रूस स्थित ताम्बोव बारूद कारखाने में भीषण ब्लास्ट हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। उस समय, टैम्बोव के गवर्नर मैक्सिम येगोरोव ने कहा था कि विस्फोट मानवीय भूल के कारण हुआ था। हालांकि इस बार हुए विस्फोट के कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़े-