India News (इंडिया न्यूज़),Russia Explosion: रूस में एक बारूद कारखाने में मंगलवार को विस्फोट हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों के घायल होने होने की खबर सामने आ रही है।
जिसके बाद मॉस्को के दक्षिण-पूर्व ताम्बोव क्षेत्र में स्थित बारूद कारखाने की तरफ से विस्फोट के संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, कारखाने में कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। ताम्बोव बारूद कारखाने ने रूसी (Russia Explosion) समाचार एजेंसियों द्वारा दिए गए एक बयान में कहा, घटना में चार की मौत हो गई, जबकि बारह लोग घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर ठेकेदार के कर्मचारी हैं।
क्या हो सकता है कारण
इस घटना के बाद लगातार सवाल उठने लगे कि, क्या ये कोई आतंकवादी हमला है? जिसके बाद ताम्बोव के गवर्नर मैक्सिम येगोरोव ने इस घटना को आतंकवादी हमले से इनकार कर दिया है। जिसके बाद बड़े अपराधों की जांच करने वाली जांच समिति ने कहा कि उसने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच शुरू की है। चूंकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फरवरी 2022 में यूक्रेन में सेना भेजी थी, मास्को हाई अलर्ट पर रहा है, और रूसी क्षेत्र के अंदर गहरे प्रतिष्ठानों पर कई ड्रोन हमले हुए हैं।
ये भी पढ़े
- न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, योग दिवस समेत कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- मिशन 2024 को लेकर सीएम ने किया शंखनाद, सांसद रवि किशन ने कांग्रेस पर साधा निशाना