India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia News : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की फोन पर बातचीत। इस दौरान दोनों नेताओं ने वैनगर के विद्रोह और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की। बता दें, रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने बयान जारी कर बताया कि पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन ने इसके अलावा द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने रूस और भारत के बीच विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख संयुक्त परियोजनाओं के निरंतर कार्यान्वयन के महत्व पर ध्यान दिया।
भारत से दोस्ती का जिक्र
पुतिन के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति ने बातचीत के दौरान भारत से दोस्ती और ऐतिहासिक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार इन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है। पीएम मोदी ने पुतिन को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) और G20 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मोदी ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन का मसला डायलॉग और डिप्लोमैसी से हल किया जाना चाहिए। उन्होंने पुतिन को हालिया अमेरिकी दौरे की जानकारी भी दी। रूस में हालिया वैगनर बगावत पर मोदी ने पुतिन सरकार का समर्थन किया।
SCO समिट में मोदी ने नसीहत दी थी
पिछले साल उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर नसीहत दी थी, और उस वक्त दुनिया के तमाम मीडिया ने इसे कवरेज दिया था।मोदी ने पुतिन से कहा था- आज का दौर जंग का दौर नहीं है। इसके जवाब में पुतिन ने कहा- मैं यूक्रेन के खिलाफ जंग जल्द रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, पुतिन का वादा अब तक वादा ही है, 16 महीने बाद भी रूस-यूक्रेन जंग जारी है।
ये भी पढ़े-