India News(इंडिया न्यूज),Russia: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण दोनों देशों में भारी तबाही मची है। वहीं अब रूस के नाटो समुह से बाहर होने का फैसला सबको चौका कर रख दिया है। जिसके बाद अब उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने मंगलवार तो शीत युद्धकालीन एक सुरक्षा संधि से रूस के बाहर होने के जवाब में इसे औपचारिक रूप से स्थगित करने की घोषणा की है।
वहीं इस मामले को लेकर नाटो ने बयान जारी करते हुए कहा कि, संधि पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्य समझौते में अपनी भागीदारी अब स्थगित कर रहे हैं। नाटो के 31 सदस्य देशों ने ‘यूरोप में पारंपरिक सशस्त्र बल संधि’ पर हस्ताक्षर किये थे, जिसका लक्ष्य शीत युद्ध के दौर के प्रतिद्वंद्वी देशों को आपसी सीमाओं के पास सैनिकों को जमा करने से रोकना था।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, रूस के इस फैसले के बाद नाटो ने आगे कहा कि एक ऐसी स्थिति जिसमें अन्य देश संधि का पालन करेंगे और रूस नहीं करेगा, कायम नहीं रहेगी। वहीं रूसी विदेश मंत्रालय के इस घोषणा के बाद नाटो ने कहा कि, जिन सहयोगियों ने हस्ताक्षर किए थे वे अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने अधिकारों के अनुसार, जब तक आवश्यक हो संधि के कार्यान्वयन को स्थगित करने का इरादा रखते हैं तथा यह नाटो के सभी सदस्यों द्वारा पूरी तरह से समर्थित निर्णय है। इसके साथ ही नाटो ने रेखांकित किया कि उसके सदस्य सैन्य खतरे को कम करने, और गलत धारणाओं तथा संघर्षों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़े
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…