विदेश

भारत के दोस्त रूस ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, चीन भी मुंह लटकाकर लौट गया, मामला जानकर दिल खुश हो जाएगा

India News, (इंडिया न्यूज), Pakistan BRICS Membership: चीन की मदद से ब्रिक्स में शामिल होने की योजना बना रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। ब्रिक्स के मौजूदा अध्यक्ष रूसी उप प्रधानमंत्री एलेक्सी ओवरचुक ने इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान के आवेदन पर ब्रिक्स के भीतर कोई आम सहमति नहीं बन पाई है। पाकिस्तान की सरकार लगातार रूस का गुणगान कर रही थी ताकि वह उसका समर्थन करे। इतना ही नहीं पाकिस्तान को उम्मीद थी कि चीन रूस पर दबाव बनाएगा ताकि भारत उसका विरोध करना बंद कर दे और उसे ब्रिक्स की सदस्यता मिल जाए। वहीं भारत ने साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान की सदस्यता का पुरजोर विरोध जारी रखेगा। रूसी नेता पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे थे।

रूस के कजान में ब्रिक्स की बैठक

अक्टूबर में रूस के कजान में ब्रिक्स की बैठक होने वाली है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी भी जा सकते हैं। पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान एलेक्सी ने संकेत दिया कि इस्लामाबाद के आवेदन पर कोई आम सहमति नहीं बन पाई है। उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘हमें खुशी है कि पाकिस्तान ने आवेदन किया है। ब्रिक्स और एससीओ परस्पर मित्रवत संगठन हैं जो एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। लेकिन साथ ही आम सहमति बनाने की भी ज़रूरत है ताकि वे फैसले लिए जा सकें। हमने अभी ब्रिक्स का बहुत बड़ा विस्तार को देखा है।’

भारत नहीं इस देश में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीद रहे भारतीय, वजह जानकर आप भी दौड़ पड़ेंगे

चीन ब्रिक्स में खेलना चाहता है खेल

ET की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को चीन से समर्थन तो मिल रहा है लेकिन वह उभरती अर्थव्यवस्थाओं की श्रेणी में नहीं आता है। किसी भी ब्रिक्स की सदस्यता या भागीदार का दर्जा पाने के लिए यह मुख्य शर्त है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डिफॉल्ट के कगार पर है और वह शीर्ष और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में नहीं आता है। 22-24 अक्टूबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में रूस ब्रिक्स के भागीदार तंत्र पर फैसला करेगा। पाकिस्तान चीन की मदद से SCO का सदस्य बना लेकिन ब्रिक्स में शामिल होने की शर्त अलग है।

भारत ब्रिक्स का संस्थापक सदस्य

एससीओ के विपरीत भारत ब्रिक्स का संस्थापक सदस्य है और इस संगठन के आगे विस्तार में नई दिल्ली का रुख काफी मायने रखता है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हुआ था जिसमें यूएई, सऊदी अरब, मिस्र, ईरान, इथियोपिया और अर्जेंटीना को इस संगठन में शामिल किया गया था। इससे इस समूह के सदस्यों की कुल संख्या 11 हो गई है। वहीं चुनावों के बाद अर्जेंटीना ने खुद को इस समूह से अलग कर लिया, जिससे अब कुल सदस्य देशों की संख्या 10 हो गई है। दरअसल चीन एससीओ के बाद ब्रिक्स में अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसी वजह से वह अपने आर्थिक गुलाम पाकिस्तान को इसमें शामिल करना चाहता है। इसी वजह से भारत ने इसका कड़ा विरोध किया है।

मोसाद की खूबसूरत फीमेल एजेंट्स ऐसे चलती हैं खतरनाक चाल, जानें चंगुल में फंसने वाले की कैसे 7 पुश्तें हो जाती हैं बर्बाद?

Ankita Pandey

Recent Posts

उपचुनाव में सीटें गंवाने के बाद तेजस्वी यादव बोले- 2025 में बिहार जीतेंगे

India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: बिहार उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट गंवाने के बाद…

2 seconds ago

Delhi: हेड कांस्टेबल की मौत मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 25 आरोपियों के खिलाफ आरोपों पर फैसला सुनाया

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…

25 minutes ago

लिवर का ये हिस्सा बन जाता है मौत का कारण, सूजन आते ही शरीर के काम करने की रफ्तार को देता है एकदम रोक?

Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…

34 minutes ago