इंडिया न्यूज, मॉस्को (International Space Station): अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन जोकि कई अमेरिका समेत देशों की संयुक्त परियोजना है, से रूस अगले 2 साल में निकल जाएगा। इस बात की घोषणा रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के नए प्रमुख यूरी बोरिसोव ने की है। उन्होंने पद संभालते ही यह ऐलान किया कि रूस अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से साल 2024 के बाद ही हट जाएगा। इसकी जानकारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी दी है।
यूरी ने कहा कि हम अपने सभी पार्टनर्स को दिए गए वादे को पूरा करने के बाद ही स्पेस स्टेशन से हटेंगे। रूस ने यह फैसला यूक्रेन युद्ध को लेकर मास्को और पश्चिम देशों के बीच संघर्ष को देखते हुए लिया है। बोरिसोव ने कहा कि मुझे लगता है उस समय तक हम एक रूसी परिक्रमा स्टेशन बनाना शुरू कर देंगे। हम अपने सभी पार्टनर्स को दिए गए वादे को पूरा करने के बाद ही स्पेस स्टेशन को छोड़ेंगे।
वहीं नेल्सन ने एक बयान में कहा कि नासा 2030 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के सुरक्षित संचालन के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे सहयोगियों के साथ समन्वय कर रहा है। नासा ने कहा है कि मॉस्को ने इस फैसले पर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि हम कम-पृथ्वी की कक्षा में अपनी प्रमुख उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए भविष्य की क्षमताओं का निर्माण जारी रख रहे हैं।
इस महीने रूस की अंतरिक्ष एजेंसी के निदेशक नियुक्त किए गए बोरिसोव ने पुतिन से पुष्टि की कि वह ऐसा करने का इरादा रखते हैं। टैस के अनुसार, बोरिसोव ने कहा कि रूस प्रस्थान करने से पहले अपने सहयोगियों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करेगा।
बता दें कि इससे पहले रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन भी कई बार ऐसा कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वो इस बारे में सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करना चाहते। दरअसल, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद रूस पर कई प्रतिबंध लगाए गए थे। इससे नाराज रूस ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अगले 2 साल में अलग हो जाएगा।
दिमित्री रोगोजिन ने कहा था कि फैसला पहले ही किया जा चुका है, इस पर सार्वजनिक रूप से बात करना जरूरी नहीं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि जिस दिन रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया। यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा तो इससे नासा और रोस्कोस्मोस के बीच पार्टनरशिप खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकम्प, कई इमारतें क्षतिग्रस्त
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने पर रानिल विक्रमसिंघे को दी बधाई, कहा-हर मौके पर मदद को तैयार
ये भी पढ़े : उज्बेकिस्तान में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे जयशंकर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…