India News (इंडिया न्यूज़): (Russia-Ukraine war ) यूक्रेन और रुस का जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपनी बहुप्रतिक्षित जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग ने अपने एक बयान में कहा है कि जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन रूस पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो, यूक्रेन को अपनी मदद भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। स्टॉल्टेनबर्ग ने अमेरिका के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात भी की।
युद्ध के मैदान में अंतर पैदा कर रही है हमारी मदद – स्टॉल्टेनबर्ग
राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने अमेरिका पहुंचे स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा कि ‘हम जो यूक्रेन को मदद दे रहे हैं, वह अब युद्ध के मैदान में अंतर पैदा कर रही है। जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन, रूस के खिलाफ बढ़त बना रहा है। हालांकि अभी यह शुरुआत है लेकिन जल्द ही यूक्रेन ज्यादा जमीन को आजाद करा पाएगा और बातचीत की मेज पर जब रूस और यूक्रेन बैठेंगे तो यूक्रेन की स्थिति मजबूत रहेगी।’
रूसी टॉप जनरल की मौत
बताया जा रहा है किइस जवाबी कार्रवाई में रूसी टॉप जनरल की मौत हो गई है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के मिसाइल हमले के परिणामस्वरूप रूस की 35वीं संयुक्त शस्त्र सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल सर्गेई गोर्याचेव की मौत हो गई है। हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। यूक्रेन के हमले में कई शीर्ष जनरल मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें-Russia-Ukraine News: रूस के खिलाफ जंग में उतरेगा यूक्रेन,पुतिन ने दिए सख्त आदेश
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर बरसाई ताबड़तोड़ मिसाइलें, 10 की मौत कई घायल
Russia-Ukraine war: मानवीय सहायता की मांग कर व्लोदोमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को लिखा पत्र