India News(इंडिया न्यूज),Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। जिसमें पिछले हफ्ते रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले को लेकर अब विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके बारे में कीव इंस्टीट्यूट फॉर फॉरेंसिक एग्जामिनेशन की के प्रमुख लेक्ज़ेंडर रुविन ने सोमवार को कहा कि, रूस ने 7 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के दौरान एक हाइपरसोनिक ‘जिरकॉन’ मिसाइल लॉन्च की थी।
टेलिग्राम चैनल का दिया हवाला
वहीं इस मामले में निदेशक ऑलेक्ज़ेंडर रुविन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रारंभिक विश्लेषण का हवाला देते हुए आगे कहा कि, “यह भागों और टुकड़ों पर निशान, घटकों और हिस्सों की पहचान और संबंधित प्रकार के हथियार की विशेषताओं से प्रमाणित होता है।
यूक्रेन का दावा
इसके साथ ही इस हमले को लेकर यूक्रेन के सेना प्रमुख का दावा भी सामने आया आया है कि, यूक्रेनी वायु सेना ने लगभग 100 में से 10 रूसी किंझल मिसाइलों को मार गिराया, ये ध्वनि की गति से 10 गुना अधिक गति से उड़ सकती हैं। लेकिन अन्य मिसाइलें कीव और पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रांतीय राजधानी खार्किव में गिरीं। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि कीव और उसके आसपास के क्षेत्र में चार लोगों की मौत हुई है और लगभग 70 घायल हो गए, जबकि खार्किव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 60 घायल हुए हैं। यूक्रेन वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से मंगलवार को किए गए हमले में एक साथ सबसे अधिक मिसाइलें दागी गईं।
ये भी पढ़े:-
- Farooq Abdullah : फारूक अब्दुल्ला को ED ने किया तलब , जानें क्या है पूरा मामला
- Lok Sabha 2024: इंडिया गठबंधन को दूसरा झटका, NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी RLD
- Droupadi Murmu: 14 फरवरी को राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत की तैयारियां शुरू