India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जबरदस्त घमासान जारी है। इन दोनों देशों के युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से ताकतवर देश रूस कमजोर पड़ गया है। यूक्रेन ने रूस को बड़ा झटका देते हुए एक हैरान करने वाला कारनामा कर दिखाया है। इस झटके को लेकर अभी तक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं दिया गया है लेकिन यूक्रेन आर्मी की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है।

दरअसल, जंग के दौरान यूक्रेन की सेना ने रूस को कमजोर करने के लिए घुसपैठ कर डाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन आर्मी रूस की सीमा घुस गई है और वहां पर धड़ाधड़ कब्जा कर रही है। बताया जा रहा है कि यूक्रेनी सेना ने रूस के क्षेत्र में 30 किलोमीटर तक अंदर तक घुसपैठ कर डाली है। यूक्रेन आर्मी ने यहां पर कब्जा करते हुए अपने झंड़े भी लहराने शुरू कर दिए हैं। ये यूक्रेन जेलेंस्की के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है और पुतिन के लिए तगड़ा झटका है।

Iran अब कैसे लेगा अपना बदला? Israel को इस ताकतवर देश से मिल गई ‘संजीवनी’…

रशियन आर्मी ने भी आधिकारिक तौर पर घुसपैठ की बात स्वीकार नहीं की है लेकिन रूस के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि टोलपिनो और ओब्श्ची कोलोदेज गांवों के आस-पास यूक्रेन और रूस की सेना के बीच मुठभेड़ हुई है। ये बयान भी तब जारी किया गया जब इन गांवों में यूक्रेन के कब्जे और झंड़े लहराने के वीडियोज वायरल होने लगे। बता दें कि ये यूक्रेन ने ये कारनामा कुर्स्क ऑपरेशन के तहत कर दिखाया है। ये पहली बार है जब यूक्रेन की सेना ने रूस में घुसपैठ की है।

Flag Unfurl और Flag Hoisting में क्या है अंतर, जानें 15 अगस्त को देश में कैसे फहराया जाता है झंडा