विदेश

PM मोदी ने पुतिन के सामने ऐसा क्या कहा था? जेलेंस्की के सामने खुद बताई बात

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने मीडिया के सामने बिना समय बर्बाद किए रूस-यूक्रेन के साथ बातचीत शुरू करने की वकालत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के सामने अपनी रूस यात्रा का भी जिक्र किया और खुद बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आंखों में आंखें डालकर क्या कहा? तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।

पीएम मोदी ने जेलेंस्की के सामने क्या कहा?

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में रूस का दौरा किया था। इस यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि, वहां भी मैंने अपनी बात साफ शब्दों में कही है। कोई भी समस्या युद्ध के मैदान में हल नहीं होती, समाधान बातचीत, संवाद और कूटनीति से ही निकलता है और हमें बिना समय बर्बाद किए उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। दोनों पक्षों को मिलकर इस संकट से निकलने के रास्ते तलाशने होंगे। उन्होंने कहा कि आज जब हम आमने-सामने मिल रहे हैं, तो मैं आज यूक्रेन की धरती पर बच्चों की शहादत की जगह देखने आया हूं और मेरा दिल भर आया है। आज मैं आपसे शांति की दिशा में आगे बढ़ने के रास्ते पर विशेष रूप से चर्चा करना चाहूंगा। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि शांति के हर प्रयास में भारत अपनी सार्थक भूमिका में सबसे आगे रहा है, व्यक्तिगत रूप से मैं भी इसमें योगदान दे सकता हूं। मै निश्चित रूप से ऐसा करना चाहूंगा। एक मित्र के रूप में मैं आपको आश्वस्त करता हूं। आज जब मैं यहां आया हूं, कल आपका राष्ट्रीय दिवस है, मैं चाहूंगा कि हम सभी जल्द से जल्द शांति का सूरज उगते हुए देखें।

‘तनावपूर्ण स्थिति में भी हम दोनों देशों की परिपक्वता दिखाई देती है’

पीएम मोदी ने कहा कि हम 2021 में ग्लासगो में मिले थे और पहली मुलाकात में गहरी मित्रता का अनुभव कर रहे थे। तब आपने मुझसे यूक्रेन आने का आग्रह किया था। लेकिन मैं कल्पना नहीं कर सकता कि ऐसी स्थिति में यूक्रेन की नौबत आएगी। ऐसे कठिन दौर में हमारा द्विपक्षीय समझौता भी आगे बढ़ रहा है। मैं कह सकता हूं कि ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में भी हम दोनों देशों की परिपक्वता दिखाई देती है।

Bhilwara News: भगवान की प्राप्ति का सर्वोत्तम मार्ग सेवा; महर्षि उत्तम स्वामी

उन्होंने कहा कि जब युद्ध के शुरुआती दिन थे, तो भारत से हजारों बच्चे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां आए थे। वे इस युद्ध के कारण फंस गए थे। उन्हें निकालने में आपने जो मदद की है और जिस संवेदनशीलता के साथ आपने हमारी चिंताओं को समझा और उनका समाधान करने की पूरी कोशिश की है। इसके लिए मैं अपनी और 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से और उन बच्चों और परिवारों की तरफ से जो संकट की उस घड़ी से बाहर आए हैं, आज मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भलीभांति जानती है कि युद्ध के दौरान हमने दो भूमिकाएं निभाईं। हमारी पहली भूमिका मानवीय दृष्टिकोण की थी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मानवीय दृष्टिकोण से जिस भी तरह की जरूरत होगी, भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और दो कदम आगे बढ़ेगा। दूसरा रास्ता जो हमने चुना है वो है युद्ध से दूर रहना, हम बहुत मजबूती से युद्ध से दूर रहे हैं। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि हम तटस्थ थे, हम तटस्थ नहीं थे, हम पहले दिन से ही एक पक्ष रहे हैं और हमारा पक्ष शांति है, हम बुद्ध की धरती से आते हैं जहां युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है, हम महात्मा गांधी की धरती से आते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है। आज मैं 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को लेकर यूक्रेन आया हूं, 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं मानवता से प्रेरित हैं, आज मैं शांति का संदेश लेकर यूक्रेन की धरती पर आया हूं।

नहीं बच पाएंगे क्रिकेटर शाकिब अल हसन! बांग्लादेश में इस वजह से हत्या का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Makeup Side Effects: रोजाना मेकअप करने से होते हैं ये नुकसान, उम्र से पहले आ जाएंगी झुर्रियां

India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना ​​है कि जब महिलाएं मेकअप…

1 hour ago

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…

2 hours ago

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

6 hours ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

6 hours ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

6 hours ago