India News (इंडिया न्यूज),Russia Wagner Group: रूस ने आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह को एयर डिफेंस सिस्टम देने की वैगनर के योजना की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा है कि, अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि रूस का वैगनर ग्रुप लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह को वायु रक्षा प्रणाली देने की योजना बना रहा है।

जिसके बाद क्रेमलिन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी बातें निराधार हैं। वहीं वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “हम पहले ही कह चुके हैं कि ऐसा कोई समूह मौजूद नहीं है। इसके साथ ही दिमित्री पेस्कोव से अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए पूछा गया था कि अमेरिकी खुफिया विभाग को लगता है कि वैगनर इस तरह के हस्तांतरण की योजना बना रहा है।

दिमित्रि ने दावे को बताया बेबुनियाद

इसके साथ ही रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि, “यह सभी बातें बेबुनियाद हैं और इनका कोई आधार नहीं है। रूसी और अमेरिकी सेनाओं के बीच बातचीत करने के लिए इंमरजेंसी चैनल हैं, और अगर किसी समस्या के बारे में वास्तविक चिंताएं हैं, तो अमेरिकी हमारी सेना को बता सकते हैं। इसके साथ ही वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि, वैगनर ने हिज्बुल्लाह को पैंटसिर-एस1 सिस्टम की आपूर्ति करने की योजना बनाई है। इस सिस्टम को नाटो एसए-22 के नाम से पुकारता है। यह सिस्टम विमान को रोकने के लिए विमान-रोधी मिसाइलों और एयर डिफेंस बंदूकों का इस्तेमाल करता है।

वैगनर ग्रुप को रूस का संबंध

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, वैगनर ग्रुप को रूस की सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। यह रूस का प्राइवेट मिलिट्री ग्रुप भी है। इसी साल जून में इसके पूर्व नेता येवगेनी प्रिगोझिन रूस के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिसके बाद फिर से यह क्रेमलिन के नियंत्रण में आ गया था।

ये भी पढ़े