India News (इंडिया न्यूज़), Russia-Ukraine War, नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को 500 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस दौरान दोनों देशों के हजारों जवानों की जान जा चुकी है। वहीं इस युद्ध के चलते लाखों की संख्या में मासूम जनता भी अपनी जान गंवा चुकी है। इसी बीच रूस ने बीते सोमवार, 7 अगस्त को पूर्वी यूक्रेन के पोक्रोव्स्क शहर में मिसाइल से हमला किया था।
40 मिनट के अंतराल पर छोड़ी थीं दो मिसाइल
बता दें कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन के पोक्रोव्स्क शहर में सोमवार, 7 अगस्त को मिसाइल से हमला किया था। AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमले में क्षतिग्रस्त बिल्डिंग्स की तलाशी के दौरान 7 लोगों की मरने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही 67 लोग इस हमले में घायल हुए हैं। डोनेट्स्क क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने इस हमले को लेकर कहा कि रूस ने सोमवार को 40 मिनट के अंतराल पर 2 मिसाइल छोड़ी थीं। इस मिसाइल हमले में बिल्डिंग, दुकान और होटल आदि क्षतिग्रस्त हो गए।
बचाव कर्मियों द्वारा बचाव अभियान जारी
पोक्रोव्स्क पूर्वी सीमा रेखा से पूर्वी यूक्रेनी शहर से केवल 50 किलोमीटर की दूरी पर है। रूस का इस पर ये कहना है कि यहां पर वह जमीन को कब्जा करना चाहता है। इसके साथ ही यूक्रेनी हमलों को नाकाम करना चाहता है। AFP के संवाददाताओं ने हमले में क्षतिग्रस्त 5 मंजिला बिल्डिंग्स के मलबे से बचाव कर्मियों को जिंदा बचे हुए लोगों को निकालते हुए देखा है। इसके साथ ही हमले में घायल हुए लोगों को वह एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भी पहुंचा रहे थे।
Also Read:
- कनाडा में हिंदू मंदिर पर फिर से तोड़फोड़, खालिस्तानी आतंकी के चिपकाए गए पोस्टर
- बिजनौर में दो रोडवेज बसों में जोरदार भिड़ंत, 10 यात्री गंभीर रूप से जख्मी