India News(इंडिया न्यूज),S Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री इन दिनों जर्मनी के दौरे पर है। जहां जयशंकर ने आज यानी शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री और ब्रिटेन के समकक्ष डेविड कैमरन से मुलाकात की। इसके साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर ने द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े कई सारे मुद्दों पर चर्चा की। जानकारी के लिए बता दें कि, ये बैठकें प्रतिष्ठित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के 60वें संस्करण से इतर हुईं, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर बहस के लिए दुनिया का एक अग्रणी मंच है।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

वहीं इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ब्लिंकन के साथ उनकी बैठक अहम द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर केंद्रित रही। इसके आगे उन्होंने लिखा कि, “आज दोपहर #MSC2024 के आयोजन से इतर मेरे दोस्त यूएस अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमारी बातचीत पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत की स्थिति पर केंद्रित रही। इस दौरान हमने द्विपक्षीय संबंधों में जारी प्रगति की समीक्षा की।

बुल्गारिया के मंत्रियों से भी हुई मुलाकात

जानकारी के अनुसार, मुलाकात के दौरान जयशंकर और ब्लिंकन ने भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर भी लगतार रूप विचार-विमर्श किया। इससे पहले, विदेश मंत्री की द्विपक्षीय बैठकें ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविल कैमरान के साथ शुरू हुईं और इसके बाद उन्होंने पेरू और बुल्गारिया के मंत्रियों के साथ भी बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जर्मनी ‘ग्रोइंग द पाई सीजिंग शेयर्ड अपॉर्चुनिटीज’ पर एक पैनल चर्चा में भाग लेंगे, जिसे शनिवार को जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन द्वारा भी संबोधित किया जाना है।

ये भी पढ़े