India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar In GCC: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (9 सितंबर) को मध्य पूर्व में इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर बयान दिया है। भारत-खाड़ी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में उन्होंने गाजा के हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गाजा में युद्ध जल्द से जल्द बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाजा के हालात पर भारत का रुख सैद्धांतिक रहा है। दरअसल, खाड़ी सहयोग संगठन छह खाड़ी देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान, कतर और बहरीन का संगठन है।
बता दें कि, भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि हम आतंकवाद और बंधक बनाने की घटनाओं की निंदा करते हैं। लेकिन निर्दोष नागरिकों की लगातार हो रही मौतों से हम बेहद दुखी हैं। किसी भी प्रतिक्रिया में मानवीय कानून के सिद्धांतों को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द युद्धविराम का समर्थन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, बड़े मुद्दे पर हम लगातार दो-राज्य समाधान के माध्यम से फिलिस्तीनी मुद्दे के समाधान के लिए खड़े हैं। हमने फिलिस्तीनी संस्थानों और क्षमताओं के निर्माण में भी योगदान दिया है। जहां तक मानवीय स्थिति का सवाल है, हमने राहत भेजी है और UNRWA को अपना समर्थन दिया है।
इस्लामिस्ट जसीमुद्दीन रहमानी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, J&K को अलग करने के लिए इन देशों से मांगी मदद
Co-chaired the inaugural India – Gulf Cooperation Council Joint Ministerial Meeting for Strategic Dialogue in Riyadh.
Underlined the key pillars of our partnership:
➡️ People : the 9 million strong Indian community serves as the bedrock of our friendship. Appreciate efforts… pic.twitter.com/PiEzmrv6AI
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 9, 2024
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि महामारी ने दिखाया कि स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा के लिए हम एक-दूसरे के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान उन्होंने एआई, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ग्रीन ग्रोथ की मांगों का जिक्र किया। एस जयशंकर ने कहा कि भारत और जीसीसी के बीच यह बंधन समय के साथ मजबूत हुआ है। यह अर्थशास्त्र, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों से लोगों के संबंधों और उससे भी आगे तक फैला हुआ है। इस दौरान उन्होंने सभी देशों के सामने 3P यानी लोग, समृद्धि और प्रगति की रूपरेखा रखी। उन्होंने खाड़ी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 90 लाख भारतीय आपके बीच काम करते हैं और रहते हैं, जो हमारे बीच एक जीवंत सेतु का काम करते हैं।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.