India News (इंडिया न्यूज), S. Jaishankar Visit Pakistan: 15-16 अक्टूबर 2024 को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाने वाले हैं। विदेश मंत्री के इस्लामाबाद पहुंचने से पहले ही पाकिस्तान ने भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों के भीतर पाकिस्तान ने न सिर्फ कश्मीर का मुद्दा उठाया है बल्कि अपने देश में राजनीतिक अस्थिरता के लिए अप्रत्यक्ष रूप से भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश भी की है।
पाकिस्तान से कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी
भारत की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि विदेश मंत्री जयशंकर के इस हफ्ते होने वाले पाकिस्तान दौरे को दोनों देशों के रिश्तों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। इस दौरे पर कोई पाकिस्तान से कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। इसके बावजूद शाहबाज शरीफ की सरकार उन मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही है जो भारत को नागवार गुजरे हैं।
पाक ने कश्मीर राग अलापा
15-16 अक्टूबर 2024 को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस, चीन समेत कई विदेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंचने लगे हैं। भारतीय विदेश मंत्री मंगलवार सुबह बैठक में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचेंगे।
शिखर सम्मेलन के दौरान विरोध प्रदर्शन
कुछ समय पहले ही शंघाई सहयोग संगठन के समय इस्लामाबाद में पीटीआई ने विरोध प्रदर्शन का बात कही थी। जिस पर अहसान इकबाल ने पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के समय पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे शिखर सम्मेलन के दौरान देश की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है। इकबाल ने सुझाव दिया कि इन कार्रवाइयों के पीछे पटकथा लेखक वही व्यक्ति है जो पाकिस्तान की प्रगति को बाधित करने के लिए आतंकवादियों और राजनीतिक ताकतों दोनों का इस्तेमाल कर रहा है।