India-Pak Superhit Match
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा जोकि 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। जहां इस मैच पर पूरे विश्व की नजरें होंगी, वहीं इस मैच को लेकर भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखेंगी। बता दें कि जब भी भारत और पाक के बीच बड़ा मुकाबला होता है, सानिया को लोग ट्रोल करने लगते हैं। वहीं इस बार पाकिस्तान टीम में शोएम मलिक भी शामिल है जोकि सानिया मिर्जा के मिया हैं। शोएम मलिक 2009 में भी पाकिस्तान की टीम के सदस्य थे जब पाकिस्तान ने ये टूर्नामेंट जीता था। शोएब अब तक हुए सभी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे हैं।
Social Media को बाय-बाय
24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर Sania Mirza ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि भारत और पाकिस्तान मैच के दिन मैं जहरीले माहौल से बचने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं। बाय-बाय।’ सानिया ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की है। शोएब टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य भी हैं। पहले मलिक का चयन टीम में नहीं किया गया था, लेकिन सोहेब मकसूद की जगह उनकी वापसी हुई।
Connect With Us : Twitter Facebook