India News, (इंडिया न्यूज) Mohammad Bin Salman: पाकिस्तान के एक यूट्यूबर शोएब चौधरी ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का नाम लेकर कनवर्टेड मुसलमानों को लेकर पाकिस्तान के लोगों से कुछ सवाल किये। शोएब चौधरी ने पाकिस्तान के लोगों से सवाल पूछा कि क्या सऊदी के मुसलमान और मोहम्मद बिन सलमान कनवर्टेड मुस्लिमों को असली मुस्लिम नहीं मानते हैं. इस पर पाकिस्तान के लोगों ने जवाब दिया कि अगर सऊदी के लोगों का भी इतिहास देखा जाये तो वो भी लगभग 120 साल पुराना ही हैं।
उन्होंने आगे यह भी बोला कि आप अगर उनके इतिहास के बारे में गूगल भी करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वहां पर पिछली सल्तनत उस्मानियां की थीं, जिसको तोड़कर वह वहां पर आए। वो भी एक तरह से प्लांटेड हैं। पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने कहा कि, सऊदी हमारे लिए बहुत पवित्र जगह है। वहां पर तुर्की लोग सबसे पहले रहते थे। पाकिस्तानियों ने यह भी कहा कि फिलिस्तीन के लोग असल में अमन और शांति फैलाने वाले लोग हैं। जिन पर अभी खुद जुल्म किया जा रहा है।
मनोरंजन बॉलीवुड के खिलाड़ी जितना कमाना चाहती हैं एक्ट्रेस, अक्षय कुमार में मजाक-मजाक में खोल दी पोल
यूट्यूबर ने जब यह सवाल पूछा कि वो दुनिया के गैर मुस्लिमों के लिए क्या संदेश देना चाहते है। इस पर पाकिस्तानी लोगों ने जवाब दिया कि गैर-मुस्लिम भी हमारे देश में अच्छे से रहें, वह भी हमारे भाई जैसे ही हैं। बस हम उन लोगों को हमारे हुजूर के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल करने वाली बात की आजादी नहीं दे सकते है। एक पाकिस्तानी ने यह कहा कि हमें इस बात से कोई खास मतलब नहीं है कि कोई हिंदू है, सिख है या किसी और धर्म से है या फिर किसी व्यक्ति ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूला हो. हमसिर्फ इतना चाहते हैं कि वह हमारे हुजूर की इज्जत करें।
बता दें, मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं, उन्होंने अपने देश और क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलावों की दिशा में कदम उठाये हैं। उनका जन्म 31 अगस्त 1985 को हुआ था। वे सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के बेटे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में नगर निगम ने बड़ी मुहिम चलाते हुए 50…
India News (इंडिया न्यूज): Ashish Patel News: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल…
English Names of Indian Food: कोई भी पार्टी समोसा, कचौड़ी, जलेबी और गुलाब जामुन के…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता…
Facts About Banaras Shiv Nagri: काशी में साधु-संत और स्थानीय लोग शिवालयों से गुजरते हुए…
रामबन एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया गया…