India News (इंडिया न्यूज), Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जिस विमान बोइंग स्टारलाइनर पर सवार हैं, उससे अजीबोगरीब आवाजें आ रही हैं। विमान से आ रही आवाजें गहरी सांसों जैसी लग रही थीं और कयास लगाए जा रहे थे कि क्या इस विमान में कोई तीसरा व्यक्ति भी था? इन रहस्यमयी आवाजों को लेकर नासा ने अपना पक्ष रखा है। आवाजों को लेकर नासा ने कहा है कि ये असामान्य आवाजें ऑडियो कॉन्फ़िगरेशन की समस्या का नतीजा थीं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा एजेंसी ने जोर देकर कहा कि यह घटना कोई असामान्य घटना नहीं है। नासा ने आश्वासन दिया कि विल्मोर द्वारा बताई गई आवाजें बिल्कुल भी खतरनाक किस्म की नहीं हैं। 8 दिन के मिशन पर गए और कई महीनों से वहां फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्टेशन से डॉक किए गए बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से रहस्यमयी और भूतिया आवाजें सुनने की बात कही है। आप इस वीडियो में भी ये आवाजें सुन सकते हैं। सुनीता और बुच के अलावा नासा के इंजीनियर भी इनसे हैरान थे लेकिन बाद में पता चला कि ये क्या थीं।
बता दें कि सुनीता और बुच की वापसी को लेकर नासा द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, स्टारलाइनर 6 सितंबर 2024 को बिना क्रू के धरती पर वापस लौटेगा, जबकि विलियम्स और विल्मोर फरवरी 2025 तक आईएसएस पर ही रहेंगे। ये दोनों स्पेसएक्स क्रू ड्रैगो के जरिए वापस लौटेंगे। विल्मोर ने सबसे पहले इन ध्वनियों को महसूस किया था। ह्यूस्टन में नासा के मिशन कंट्रोल के साथ रिकॉर्ड की गई बातचीत के दौरान विल्मोर ने स्टारलाइनर के इंटरनल स्पीकर पर माइक्रोफोन लगाया, जिससे ग्राउंड कंट्रोल को भी ये ध्वनियां सुनाई दीं। नासा के हालिया बयान से मिली जानकारी से पहले यह पता नहीं चल पाया था कि ये क्या थीं।
Heart Attack Risks: हमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप…
Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी बहन अमरजीत कौर अंतिम विदाई…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: दो दिन पहले सक्रिय हुए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के नेतृत्व…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में आजकल आसमान बादलों से ढका हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात…