India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:पिछले एक हफ्ते में इजरायल ने हिजबुल्लाह को कई बड़े झटके दिए हैं। जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने रविवार सुबह से इजरायल के खिलाफ तीन ऑपरेशन किए हैं। जिसमें इजरायली ठिकानों पर सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन से हमला किया गया है। हिजबुल्लाह के इन हमलों के बाद इजरायल के अलग-अलग शहरों से नुकसान की खबरें आई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान हाइफा में हुआ है।पहले ऑपरेशन में इस्लामिक रेजिस्टेंस ने इजरायली रमत डेविड मिलिट्री बेस और एयरपोर्ट को दर्जनों फदी 1 और फदी 2 रॉकेट से निशाना बनाया। पहले हमले के कुछ देर बाद ही हिजबुल्लाह ने उन्हीं ठिकानों पर दूसरा ऑपरेशन भी शुरू कर दिया, जिसमें फदी 1 और फदी 2 रॉकेट का भी इस्तेमाल किया गया। हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में वाहनों और इंफ्रास्ट्रक्चर में आग लगी देखी जा सकती है। इस हमले में एक किशोर की मौत की भी खबर है।
तीसरे ऑपरेशन में सुबह करीब 6:30 बजे राफेल मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स पर हमला किया गया। राफेल इजरायली सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए जाना जाता है और यह हाइफा शहर के उत्तर में ज़्वुलुन घाटी में स्थित है। इसे दर्जनों फदी 1, फदी 2 और कत्युशा रॉकेटों से भी निशाना बनाया गया है।इजरायली सेना के मुताबिक, देर रात से हिजबुल्लाह ने करीब 150 रॉकेट दागे हैं, जिनमें से ज्यादातर को एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया है।
इजरायली सेना ने जानकारी दी कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर करीब 400 हवाई हमले किए हैं। इजरायल ने दावा किया कि ज्यादातर हमले हिजबुल्लाह के उन ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए, जहां से इजरायल पर हमले की कोशिश की जा रही थी। पिछले कुछ महीनों से चल रहे तनाव के बाद यह दोनों तरफ से सबसे बड़े हमलों का दिन रहा है।
वहीं, यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने लेबनान में बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। गुटेरेस ने अरब न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि हम लेबनान को दूसरा गाजा नहीं बनने दे सकते।
‘अगर वे गोली चलाते हैं, तो हम गोले…’, नौशेरा में रैली में Amit shah ने Pakistan को दी चेतावनी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…