India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ लगातार चल रही है। सीमा से एक अज्ञात जगह पर पिछले कई घंटों से पूछताछ चल रही है। सीमा से जो भी सवाल पूछा जा रहा है वो उसके जवाब में सिर्फ यही कह रही है कि मैं तो सचिन के प्यार में यहां आई हूं। यही जवाब सीमा ने नोएडा पुलिस को भी पूछताछ के दौरान दिया था।
पुलिस कर रही सख्ती से पूछताछ
सीमा को बेहद कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिली हो सकती है। जिसके चलते वो बहुत ही सफाई से झूठ बोल रही है।इसीलिए पुलिस अब पूछताछ के दौरान मनोवैज्ञानिक को भी साथ बैठा सकती है। जिससे सीमा के झूठ पर बारीकी से नजर रखी जा सके। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन को एक साथ बिठाकर कई अहम सबूतों को लेकर सवाल किए। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन की मुलाकात नेपाल में भी हुई थी, जहां दोनों करीब एक हफ्ते तक एक होटल में थे।
कैसे आया मामला सामने?
सीमा के अनुसार उसके पति का नाम गुलाम हैदर था। वह साल 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब जा चुका है। सीमा का कहना था कि उसका पति अक्सर उसको मारता पीटता था। सीमा के पति ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उसकी बीवी सीमा हैदर पाकिस्तान छोड़कर भारत चली गई है और उसके छोटे बच्चे हैं। गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगते हुए सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कही। वीडियो वायरल हुई तो करोड़ों लोगों को इस मामले का पता चला।
ये भी पढ़ें- Accident in Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बड़ा हादसा, बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 8 लोगों की मौत